18 अक्तू॰ 2019

अपनी पूजा करवाने से भी कई गुना ज़्यादा!


हम स्वदेशी-आयातित पर्व पर ख़ूब इतराएँ पर हम हिसाब अवश्य लगाएं कि निजी इच्छाओं को पूरा करने में जो आनंद मिलता है उससे बड़ा कोई क्या व्रत होगा? 
पूरे साल हम तीज-त्योहार-व्रत आदि पर अनुमानतः जो खर्च करते हैं उसका दशमलव एक प्रतिशत ख़र्च से साल में 3 बार 3 भूखों को एक वक़्त का भोजन करा दें तो यकीनन विश्व भूख तालिका में हम ऊपर खिसक जाएँगे।
 इससे बड़ा सच कुछ ओर नहीं हो सकता कि भूखे को भोजन कराने पर एक अलग सी अनुभूति होती है। अपनी पूजा करवाने से भी कई गुना ज़्यादा! 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ तक आएँ हैं तो दो शब्द लिख भी दीजिएगा। क्या पता आपके दो शब्द मेरे लिए प्रकाश पुंज बने। क्या पता आपकी सलाह मुझे सही राह दिखाए. मेरा लिखना और आप से जुड़ना सार्थक हो जाए। आभार! मित्रों धन्यवाद।